-
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का अफेयर की खबरें एक समय बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए टॉक ऑफ दी टाउन बन गई थी। करीना के फैमली में भी शाहिद ने अपनी पैठ जमा ली थी, केवल करीना की मां बबीता (Babita) के दिल में शाहिद जगह नहीं बना सके थे। करीना, शाहिद के प्यार में इतनी दीवानी थी कि उन्होंने एक ऐसा फैसला ले लिया था कि जिससे रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) नाराज हो गए थे। इतना ही नहीं, रणधीर कपूर शाहिद को दामाद के रूप में मानने भी लगे थे और उनके लिए एक खास बात भी कही थी। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
बेबो यानी करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर एक बार टॉक शो कॉफी विद करण में आए थे और वहां उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-shahid-kapoor-complained-about-rajkumar-daughter-vastvikat-to-the-police/1688221/"> शाहिद कपूर ने जब राजकुमार की बेटी की पुलिस में कर दी थी शिकायत, एक्टर इस बात से थे परेशान</a> )
-
शाहिद कपूर और करीना कपूर ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को छुपाया नहीं था और यही कारण था कि उनके पैरेंट्स भी इस पर खुल कर बात करते थे।
-
रणधीर कपूर ने बताया था कि बेबो के नाम से मिलता-जुलता नाम उन्होंने शाहिद के लिए सोच लिया था। रणधीर कपूर ने बताया था कि वह शाहिद का निक नेम डोडो रखना चाहेंगे।
-
शो में रणधीर कपूर ने बताया था कि बेबो ने एक बार शाहिद के लिए नॉन वेज खाना भी छोड़ दिया था, क्योंकि शाहिद वेजीटेरियन थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-saif-ali-khan-wife-kareena-kapoor-blushed-in-a-romantic-scene-with-abhishek-bachchan/1664008/"> अभिषेक बच्चन के साथ रोमांटिक सीन में करीना कपूर को आई थी शर्म, दरगाह से भाग गई थीं</a> )
-
इस बात से रणधीर कपूर नाराज हो गए थे, क्योंकि करीना का ये फैसला उनके सेहत के लिए अच्छा नहीं था। रणधीर को डर था कि नॉनवेज छोड़ने से करीना कमजोर और बेहद दुबली हो जाएंगी।
-
बता दें कि करीना की मां बबीता शाहिद संग करीना के रिश्ते से खुश नहीं थीं और वह नहीं चाहती थीं कि करीना शाहिद का रिलेशन शादी में बदले। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-rani-mukerji-twinkle-khanna-juhi-chawla-did-karisma-kapoor-rejected-films-and-became-a-hit/1725524/"> करिश्मा कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों को किया था ना, ठुकराई फिल्में कर करीना कपूर तक हो गई थीं हिट </a> )
-
करीना ने कहा था कि, वह इस बात से खुश हैं कि 'इस मुश्किल समय में लोग साथ दे रहे हैं, लेकिन बातें भी कर रहे हैं, जबकि उन्हें सच पता ही नहीं है।
